बीते कुछ दिनों से इंटरनेट पर 15 सितम्बर 2024 को दुनिया खत्म होने की बात तो आपने जरूर सुनी होगी। कितनी सच्चाई है इस दावे में और क्या NASA ने सचमुच की है इसकी भविष्यवाणी? आइये जानते हैं क्या है इस दावे के पीछे की पूरी कहानी।
NASA ने जारी किया है अलर्ट ।
दरअसल NASA ने हाई अलर्ट जारी करते हुए बताया है की एक asteroid (क्षुद्रग्रह) धरती के पास से गुजरने वाला है। इस asteroid का नाम ‘2024 ON’ है। नासा ने इसी क्षुद्रग्रह को धरती के लिए एक खतरा बताया है और चेतावनी जारी की है। जानकारी के मुताबिक ‘2024 ON’ करीब 720 फ़ीट व्यास की है , या फिर यूँ भी कह सकते की यह करीब 60 महल के एक इमारत के बराबर है।
क्या सचमुच हो जाएगी दुनिया खत्म ?
इंटरनेट में किये जा रहे दावे काफी हद तक अधूरे हैं। इस क्षुद्रग्रह से धरती को कोई नुकसान नहीं है। ‘2024 ON’ धरती से करीब चन्द्रमा और धरती के दूरी के 2.6 गुना दूरी से निकलेगा। इतनी दूरी से गुजरने से धरती को कोई नुकसान नहीं है। इंटरनेट में हो रहे दावे की इसी प्रकार के क्षुद्रग्रह के धरती से टकराने के कारण Dinosaurs की प्रजातियां खत्म हो गयीं थी , और उसी प्रकार धरती भी 15 सितम्बर 2024 को समाप्त हो जाएगी बिलकुल गलत है।
फैक्ट :
- NASA के मानकों के मुताबिक यदि कोई भी वस्तु (asteroid ,comet ) अंतरिक्ष में धरती के 120 मिलियन मील के भीतर से गुजरती है तोह उसे “near-earth-object” ‘निकट-पृथ्वी-वस्तु’ कहा जाता है।
- NASA के मानकों के मुताबिक यदि कोई बड़ी वस्तु (क्षुद्रग्रह ) धरती के 4.65 मिलियन मील के भीतर से गुज़रती है तोह उसे धरती के लिए खतरा कहा जाता है।
क्या होते हैं asteroids और comets ?? कहाँ से आते हैं ये asteroids जिनसे हो सकती है धरती तबाह ? पढ़ने के लिए जुड़े रहिये newsnchai.com के साथ।
कैसे अमेज़न ने बढ़ाया आपके शॉपिंग का एक्सपीरियंस ? पढ़िए
भारत की सबसे बड़ी समस्या : बेरोज़गारी
क्या आप भी कर रहे UPSC या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी
पढ़िए हमारा CURRENT AFFAIRS
FOLLOW US ON :