Saturday, September 21, 2024
HomesportsKKR vs SRH:ईडन गार्डन में आया रसेल नामक तूफान! देखें पूरी वीडियो

KKR vs SRH:ईडन गार्डन में आया रसेल नामक तूफान! देखें पूरी वीडियो

KKR vs SRH: IPL2024, 23 मार्च शाम 7:30 बजे हुए मैच में Sunrisers Hyderabad (SRH) ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्र्णय लिया। Kolkata Knight Riders (KKR) ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 208 रन का बड़ा लक्ष्य दिया। जिसमे आंद्रे रसेल ने अपने तूफानी बल्लेबाजी से मात्र 25 गेंदों में 64 रन जड़ दिए। इस मैच को KKR ने 4 रनों से जीतकर 2 पोइट्स हाशिल किये और इसी के साथ पॉइंट्स टेबल में भी तीसरा स्थान हाशिल कर चूका है। Russell बने Player of the मैच। 

23 मार्च KKR vs SRH: Russell की तूफानी बल्लेबाजी!

KKR पहले बल्लेबाजी कर 208 रन बनाये जिसमे ओपनर बल्लेबाज फील साल्ट और सुनील नारायण थे। साल्ट ने 40 गेंदों में 54 रन और सुनील ने मात्र 2 गेंद ही खेल पाए जिसमे उन्होंने 4 रन बना पाए। उसके बाद वेंकेटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह और उसके बाद आये Andre Russell जिन्होंने मात्र 25 गेंदों 64 रन जड़ दिए जिसमे 7 छके 3 चौके थे। Russell ने केवल अपने बल्लेबाजी से ही नहीं अपने गेंदों से भी कमाल किया दिखाया 2 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट हाशिल किये।

KKR VS SRH

Russell ने Chris Gayle की रिकॉर्ड IPL2024 के पहले ही मैच में तोड़ डाली। IPL के इतिहास में सबसे तेज़ 200 छके लगाने रिकॉर्ड West-Indies के जाने-माने खिलाडी Chris Gayle के पास था, लेकिन अब ये रिकॉर्ड Andre Russell के पास है। Russell ने KKR vs SRH मैच में सबसे तेज 200 छक्के का रकोर्ड अपने नाम किया।

Russel की तूफानी पारी! देखें पूरी Video.

Kolkata Knight Riders (KKR):

PLAYER RUNS BALLS 4s 6s
Phil Salt 54 40 3 3
Sunil Narine 2 4 0 0
Venkatesh Iyer 7 5 1 0
Shreyas Iyer 0 2 0 0
Nitish Rana 9 11 1 0
Ramandeep Singh 35 17 1 4
Rinku Singh 23 15 3 0
Andre Russell 64 25 3 7
Mitchell Starc 6 3 1 0
Harshit Rana 0 0 0 0
Varun Chakaravarthy 0 0 0 0
Suyash Sharma 0 0 0 0

 

Sunrisers Hyderabad (SRH):

PLAYER RUNS BALLS 4s 6s
Mayank Agarwal 32 21 4 1
Abhishek Sharma 32 19 4 2
Rahul Tripathi 20 20 0 1
Aiden Markram 18 13 2 0
Heinrich Klassen 63 29 0 8
Abdul Samad 15 11 1 1
Shahbaz Ahmed 16 5 1 2
Marco Jansen 1 1 0 0
Pat Cummins 0 1 0 0
Bhuvneshwar kumar 0 0 0 0
Mayank Markande 0 0 0 0
T. Natarajan 0 0 0 0

KKR vs SRH: हर्षित की कमाल की गेंदबाजी लास्ट ओवर में बचाये 12 रन!

Hyderabad को जीत के लिए अंतिम ओवर में 12 रन चाहिए थे, लेकिन हर्षित की कमाल की गेंदबाजी ने Kolkata को 4 रनो से जीत से दिलाई। Starc के स्पेल के अंतिम ओवर में पुरे 26 तुन लगे जिसमे 3 छके Klassen ने जड़े और 1 छक्का शाहबाज़ अहमद ने भी लगाए।

KKR vs SRH

Harshit को मिले 3 विकेट जिसमे काफी महत्वपूर्ण विकेट Klassen की थी। Klassen काफी अच्छे बल्लेबाजी कर रहे थे जो मात्र 29 गेंदों में ही 63 रन जड़ दिए जिसमे 0 चौका और 8 जड़े थे। लेकिन अंततः हर्षित को मिली सफलता और KKR को मिली 4 रनों से जीत

ये भी पढ़ें:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments