Saturday, September 21, 2024
Homesports2 अप्रैल RCB vs LSG: जाने कौन जीतेगा RCB या LSG? किसका...

2 अप्रैल RCB vs LSG: जाने कौन जीतेगा RCB या LSG? किसका पलड़ा है भारी? पूरी आईपीएल इतिहास 2024 तक!

RCB vs LSG: हेड टू हेड इतिहास, आँकड़े, स्थान, टीम, समय, पिच की रिपोर्ट प्लेइंग 11 के साथ। 2 अप्रैल शाम 7:30 बजे से रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB vs LSG) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बिच चिन्नास्वामी मैदान में खेला जाएगा।

आपको बता दें की RCB अपनी 3 मैचेज खेल चुकी है, जिसमे पहला मैच जो आईपीएल (IPL) 2024 का का भी पहला मैच था RCB vs CSK जो ऍम चिदंबरम (M.Chidambaram) मैदान में खेला गया था जिसमे RCB को हर की सामना करनी पड़ी थी।

दूसरा मैच पंजाब के साथ RCB ने खेली थी जिसमे बेंगलुरु को 4 विकेट्स से जीत मिली थी। और तीसरा मैच RCB vs KKR खेला गया जिसमे फिर RCB को हार की सामना करनी पड़ी।

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपना पहला मैच में 24 मार्च को राजस्थान के साथ खेला था, जिसमे लखनऊ के सामने राजस्थान रॉयल्स की टीम 193 रनो की एक बड़ी लक्ष्य रखी जिसमे लखनऊ को 20 रनो से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सेमसन (Sanju Samson) ने एक तूफानी पारी खेली थी जिसमे मात्र 52 गेंदों में ही 82 रन जड़ दिए थे, और इस मैच में प्लेयर ऑफ़ दी मैच भी बने।

RCB vs LSG
—-RCB vs LSG

आपको बता दें की RCB vs LSG इससे पहले 1 मई 2023 में खेला गया था, जिसमे RCB ने 128 रनो की लक्ष्य लखनऊ के सामने रखी थी, बेंगलुरु की टीम को 18 रनो से जीत मिली थी। इस मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स 108 रनों पर ही सिमट कर रह गयी थी। इस मैच में प्लेयर ऑफ़ दी मैच RCB के कप्तान फाफ दू प्लेसिस (Faf Du Plessis) बने थे, जिन्होंने 40 गेंदों में 44 रन बनाये थे। आज आपको बताएंगे 2 अप्रैल को होने वाली RCB vs LSG की पूरी  एनालिसिस, इतिहास , पिच रिपोर्ट, और अनुमानित प्लेइंग 11.

RCB vs LSG: आमने-सामने 2021-2024 तक पूरी इतिहास!

आपको बता दें की लखनऊ सुपर जाइंट्स एक नयी टीम है जो 2021 में बनी थी, अगर वही देखे तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2008 में ही बनी थी जिस वर्ष आईपीएल की शुरुआत हुई थी। अगर बात करें IPL ट्रॉफी की तो दोनों ही टीमों ने अभी एक भी IPL ख़िताब अपने नाम करने में सफल नहीं हुई है।

लखनऊ और बेंगलुरु एक दूसरे को सामना अभी तक मात्र 4 बार ही किया है, जिसमे बेंगलुरु (RCB) को 3 बार जीत मिली है, और लखनऊ को 1 बार जीत मिली है।

YEAR DATE WINNER WON BY  VENUE
2022 19-Apr Royal Challengers Bengluru (RCB) 18 runs Bengaluru
25-May Royal Challengers Bengluru (RCB) 14 runs Kolkata
2023 10-Apr Lucknow Super Gaints (LSG) 1 wickets Bengaluru
01-May Royal Challengers Bengluru (RCB) 18 runs Lucknow

पूरी स्टैट्स RCB vs LSG 2021 से लेकर 2023 तक।

IPL 2024 में RCB!

IPL 2024 में RCB का पहला मैच CSK के साथ MA Chidambaram Stadium में खेला गया था जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से जीत मिली थी। 25 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दूसरा मैच पूजब किंग्स (PBKS) के साथ चिन्नास्वामी मैदान में खेला गया था जिसमे RCB को 4 विकेट से जीत मिली थी। इस मैच में विराट कोहली ने अपने बल्लेबाजी का अदभुत प्रदर्शन दिखाया था, विराट ने 49 गेंदों में 77 रन जड़ दिए थे और प्लेयर ऑफ़ दी मैच के हक़दार भी बने।

यह भी पढ़ें: RCB का तीसरा मैच KKR के साथ 29 मार्च को शाम 7:30 बजे से बेंगलुरु के ऍम चिन्नास्वामी मैदान में खेला जाएगा। पूरी हेड टू हेड एनालिसिस और पूरी इतिहास के लिए अभी जाए।

IPL 2024 में RCB के Squad!

फाफ दू प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, सौरव चौहान, सुयश प्रभुदेसौ, विराट कोहली, विल जैक्स, कैमेरॉन ग्रीन, ग्लेंन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, मनोज भांडगे, मयंक दगल, स्वप्निल सिंह, टॉम कुर्रान, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, आकाश डीप, अलज़ारी जोसफ, हिमांशु शर्मा, कारण शर्मा, लौकी फेर्गुसन, मुहम्मद सिराज, राजन कुमार, रेस टोप्ले, वयशक विजय कुमार, यश दयाल।

अनुमानित प्लेयिंग 11:

फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमेरॉन ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेंन मैक्सवेल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, अलज़ारी जोसफ, महिपाल लोमरोर, मुहम्मद सिराज, मयंक डागर।

RCB vs LSG
image:NDTV Sports

IPL 2024 में LSG!

IPL 2024 में पहला मैच RCB vs LSG, 2 अप्रैल को चिन्नास्वामी मैदान में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। आपको बता दें इसके पहले लखनऊ अपनी पहली मैच 25 मार्च को राजस्थान के साथ खेला था जिसमे RR ने 193 रनो की बड़ी लक्ष्य रखी थी जिसमे लखनऊ को 20 रनो से हार का सामना करना पड़ा था।

IPL 2024 में लखनऊ (LSG) की Squad!

के एल राहुल (कप्तान), आयुष बडोनी, देवदत्त पडीक्कल, अरशीं कुलकर्णी, एश्टोन टर्नर, डेविड विलय, दीपक हूडा, कृश्नप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, काइल मायर्स, मार्कस स्टोइनिस, प्रेरक मांकड़, युधिर सिंह, निचोलुस पूर्ण, क्विंटन डी कॉक, अमित मिश्रा, अरशद खान, ऍम सिद्धार्थ, मयंक यादव, मॉशीन खान, नवीन उल हक़, रवि बिश्नोई, शमर जोसफ, शिवम् मवि,  यश ठाकुर।

अनुमानित प्लेयिंग 11:

के एल राहुल (कप्तान), आयुष बडोनी, देवदत्त पडीक्कल, क्विंटन डी कॉक, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, क्रुणाल पंड्या, नवीन उल हक़, निचोलुस पूर्ण, मॉशीन खान।

चिन्नास्वामी मैदान: पिच रिपोर्ट 

रिपोर्ट के अनुसार ऍम चिन्नास्वामी मैदान का पिच फ्लैट है, जिसके कारण बल्लेबाजों को रन बनाने में ज्यादा मदद  मिलती है। यहां गेंदबाजो को केवल नए गेंद से थोड़ा सीम देखने मिलता है वार्ना चिन्नास्वामी मैदान पूरी तरह तरह बल्लेबाजों को ही मदद प्रदान करता है।

आपको बता दें की चिन्नास्वामी मैदान पर चेज करना आसान है, यहां पहले बल्लेबाजी करि हुई टीम मात्र 37 बार जीत हाशिल किया है वही देखे तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी की हुई टीम ने 47 बार जीत हाशिल किया है, यह दिखता है की बेंगलुरु की यह मैदान पर चेज करना आसान है।

RCB की जीत चिन्नास्वामी मैदान पर!

आपको बता दें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अभी तक चिन्नास्वामी मैदान पर 84 मैचेस खेली है, जिसमे बेंगलुरु को 39 मैचों में जीत मिली है, और चार मैचों का कोई नतीजा नहीं आये।

RCB vs LSG चिन्नास्वामी मैदान पर!

आपको बता दें की ऍम चीनस्वामी मैदान पर बेंगलुरु और लखनऊ (RCB vs LSG) के बिच केवल एक ही मैच खेला गया है जिसमे लखनऊ सुपर जाइंट्स को 1 विकेट से जीत मिली थी।

“हमें उम्मीद है की आपको जिस इनफार्मेशन की तलाश थी वो मिल गयी होगी अगर आप चाहते है, ऐसे ही इन्फोर्मटिव आर्टिकल तो newsnchai.com पर बने रहे और अपने चाय का मजा लेते रहे।”

IPL 2024, 2 मार्च को RCB vs LSG देखें Live!

यह भी पढ़ें: 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments