Saturday, September 21, 2024
HomeTechnologyAirtel, JIO, VI से BSNL में SIM port कैसे करें ? BSNL...

Airtel, JIO, VI से BSNL में SIM port कैसे करें ? BSNL Network Check

यदि आप भी अपना मौजूदा SIM BSNL में port करवाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे की आप कैसे आसानी से यह काम कर सकते हैं। साथ ही क्या आपके क्षेत्र में BSNL नेटवर्क कवरेज है या नहीं , यदि है तो BSNL 2G ,3G ,4G है कैसा नेटवर्क है यह भी कैसे जाने इसका भी तरीका हम आपके साथ साझा करेंगे।

कैसे check करें आपके क्षेत्र में BSNL नेटवर्क है या नहीं ?

BSNL के नेटवर्क को चेक करने के लिए आप अपने मोबाइल के ब्राउज़र या फिर गूगल पर जाकर टाइप करें या बोलेन BSNL नेटवर्क चेक। गूगल जो आपको जवाब देगा उसमे से पहले वेबसाइट nPerf पर क्लिक करें। network-check-bsnl

इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको Carrier वाले ऑप्शन में आपको BSNL सेलेक्ट करना है। इसके बाद निचे Search here की जगह पर आपने एरिया का नाम एंटर करना होगा । आप चाहें तोह यहाँ अपने इलाके का PIN code डालकर भी सर्च कर सकते हैं। इसके बाद निचे मैप पर आपने इलाके को ज़ूम कर आप जान सकते हैं की आपके इलाके में BSNL 2G या 3G या 4G है। स्क्रीन के निचले किनारे पर चेक करेंगे तोह आपको तीन रंग दिखाए देंगे जैसे हरा 3G के लिए और नारंगी 4G के लिए और यदि मैप पर आपको वही रंग दिखता तो आप समझ सकते हैं की आपके इलाके में वो नेटवर्क मौजूद है। network

क्यों करा रहे लोग BSNL में अपना सिम port ?

दरअसल देश की सारी टेलीकॉम कंपनियों ने 3 जुलाई 2024 से अपने Recharges काफी ज्यादा महंगे कर दिए हैं, जिनसे देश की जनता में काफी गुस्सा है। उनका कहना है की प्राइवेट कंपनियों का मनमाना यहाँ नहीं चलेगा। उनके हिसाब से बीएसएनएल ही सबसे अच्छी और सस्ती कंपनी है। लोगों का केहना है की पहले तो इन्होने Free इंटरनेट देकर लोगो को लत्त लगाया और अब ये मनमाना दाम वसूल रहे हैं। एयरटेल, जिओ और VI तीनो ने अपने Recharge प्लान्स में करीब 20-25% की बढ़ोतरी कर दी है। बीते कुछ दिनों से लगातार X पर BoycottJIOAIRTEL , BSNL में पोर्ट करो, इत्यादि ट्रेंड कर रहा। जुड़िये हमारे साथ X पर, हम आपतक सबसे तेज ट्रेंड्स पहुंचने की कोशिश करते हैं।

घर बैठे कैसे कराएं BSNL में Port:

चाहे आपके पास कोई भी SIM कार्ड हो आप उसे किसी भी SIM में port करा सकते हैं , जैसे की यदि आपके पास एयरटेल का सिम है और आप उसे जिओ में पोर्ट करवाना चाहते हैं तो भी आपको एहि काम करना है, हालाँकि हम यहाँ BSNL में पोर्ट की बात कर रहे हैं। आपको अपने फ़ोन के SMS को खोलना है। ध्यान रखें की आपके पास उस SIM में वो रिचार्ज हो जिससे आप मैसेज भेज सकते हैं। तो आप जिस भी नंबर को BSNL में पोर्ट करवाना चाहते हैं उस नंबर से 1990 पर बड़े-बड़े अक्षरों में

[ PORT  <ek space > जिस नंबर को आप पोर्ट करा रहे ] लिखकर SMS करें

portऔर थोड़ी देर इंतज़ार करें। आपको एक UPC कोड के साथ एक मैसेज मिलेगा। अब यह कोड लेकर आप किसी भी दुकान जहाँ BSNL का SIM issue किया जाता हो और वो  BSNL द्वारा अधिकृत हो वहां जाकर नयी सिम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। याद रहे UPC कोड और जरूरी दस्तावेज़ जैसे की आधार कार्ड , या ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड जरूर लेकर जाएं। इसके बिना आप नयी सिम नए ले पाएंगे।

BSNL PORTING CHARGE:

BSNL वतमान में किसी भी सिम से BSNL में पोर्ट करने के लिए कोई शुल्क नहीं ले रहा है। आपको अपने मोबाइल नंबर की पोर्टिंग के लिए अनुरोध करने के लिए बीएसएनएल CSC (ग्राहक सेवा केंद्र) / अधिकृत फ्रेंचाइजी / खुदरा विक्रेता के पास जाना होगा। सीएएफ (ग्राहक आवेदन पत्र) भरें और प्रसंस्करण के लिए पोर्टिंग शुल्क का भुगतान करें। ध्यान रखें वर्तमान में BSNL , BSNL में port करने के लिए कोई शुल्क नहीं ले रहा है।

 

यह भी पढ़ें :

Rise of Heart Attacks in young Indians : Causes and Cure1

The rise of Youth Suicides in India: Causes and Solutions.

TECHNOLOGY SE JURI KHABRO KE LIYE PADHIYE HMARA TECH BLOG

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments