Saturday, September 21, 2024
HomeTechnologyREALME 12X 5G : Realme का बजट धमाका -Price, EMI ,Discount and...

REALME 12X 5G : Realme का बजट धमाका -Price, EMI ,Discount and Specifications

Realme 12X 5G: बजट में एक और शानदार 5G device के साथ आया realme. क्या बनाता है Realme 12x 5g को ख़ास, धाकड़ processor और battery के साथ आया यह डिवाइस जानने के लिए पढ़िए।

 Realme 12X 5G price in India:

Realme ने आज ही यानी की 2 April 2024 को Realme12X लांच किया है। इसके 2 वैरिएंट मौजूद हैं , 6GB RAM एवं 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ यह Rs.12,999 में मौजूद है। साथ ही इसका दूसरा वैरिएंट 4GB RAM   एवं 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ यह मोबाइल Rs.11,999 में उपलब्ध है। Bank ऑफर्स के साथ यह मोबाइल आपको Rs1000* डिस्काउंट पर मिल जायेगा। इस मोबाइल को आप Flipkart के mobile app या उनकी वेबसाइट या फिर realme के वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Offers and EMI options on Flipkart:

आप इसे अलग अलग बैंक के Credit card से यदि 24 महीने 15-16% के इंटरेस्ट रेट पर EMI पर ले सकते हैं। 2 अप्रैल यह आर्टिकल लिखे जाने तक इस मोबाइल पर कोई NO COST EMI उपलब्ध नहीं है। हालांकि आपको SBI , Axis Bank, HDFC , aur भी कई बैंक के credit card इस्तेमाल करने पर Rs1000 का discount मिलेगा।

Realme 12X 5G Processor:

REALME-12X-5G processor

realme के इस हैंडसेट में MediaTek डीमेंसिटी 6100+ 6nm 5G चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। यह प्रोसेसर इस सेगमेंट (10-12 हज़ार)में एक अच्छा प्रोसेसर कहा जा सकता है। प्राइस सेगमेंट के कुछ devices में Snapdragon 695 प्रोसेसर है जोकि इस प्रोसेसर से 5-6% अच्छा माना जा सकता है। हालांकि इस दाम से थोड़ा ही ऊपर करीब 2 हज़ार ज्यादा खर्च करके आप Dimensity 7020 ले सकते हैं। 

Realme 12X 5G Battery :

Realme ने अपने 12 series के इस फ़ोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी वो भी 45W SuperVOOC charge के साथ दी है। realme के दावे के अनुसार यह फ़ोन 1-50% सिर्फ 30min में हो जायेगा। तो कुल मिलकर आप इस फ़ोन में लम्बी चलने वाली बैटरी के साथ ही फ़ास्ट चार्जिंग भी देख पाएंगे।

Realme 12x battery
image @realme website

Realme 12X 5G Display,Body and Sound:

Realme 12x 5G screen

इस मोबाइल में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच का LCD FHD+ display दिया गया है। 10-12hazar में यदि आप इससे बेहतर स्क्रीन की उम्मीद रखते हैं तो नाइंसाफी मानी जाएगी। 800nits की ब्राइटनेस के साथ ये 950 निट्स तक चली जाती है। इससे आपको धूप में भी स्क्रीन देखने में कोई खासी परेशानी नहीं आएगी। 45Hz से लेकर 120Hz तक का डायनामिक रिफ्रेश रेट होने के कारण आप बैटरी भी बचा पाएंगे। Realme ने हाल के लाये 12 सीरीज के सारे फ़ोन्स को काफी अच्छी फिनिशिंग दी है, और इस सेगमेंट में भी उन्होंने ये बरक़रार रखा है। इसकी बॉडी पॉलीकार्बोनेट की है और फ्रेम भी same मटेरियल की। Finger print सेंसर साइड में है वॉल्यूम बटन के निचे। realme ने इस डिवाइस में ड्यूल स्पीकर्स दिए हैं। 

Realme 12x 5G body
image @realme website

 

Realme 12X 5G Camera:

realme के इस डिवाइस में मेन या बैक कैमरा 50MP AI + 2MP का है। इस सेगमेंट में अल्ट्रा वाइड न के बराबर मौजूद होते हैं , और इस डिवाइस में भी नहीं हैं। सेल्फी कैमरा 8MP का है। realme ने फ़ोन में स्पेशल नाईट एवं स्ट्रीट मोड दिए हैं। ज्यादा लाइट की मौजूदगी में फोटो थोड़ी ज्यादा कलर हो जाती है। कम लाइट के मौजूदगी में अच्छे फोटोज़ लेने में ये डिवाइस सक्षम है।

कुल मिलाकर 10-12 हज़ार में ये एक अच्छा डिवाइस है। गेमिंग में इसमें कोई परेशानी नहीं आएगी और डिस्प्ले भी काफी अच्छा है। realme ने इस डिवाइस में Android14 जोकि लेटेस्ट एंड्राइड है दिया है। आप इस सेगमेंट में यदि फ़ोन लेना चाहे तोह आँख बंद करके यह फोन ले सकते है। और यदि आपका बजट 14-16 हज़ार है तो दुसरे डिवाइस की और देखें।

NOTE: इस पेज पर मौजूद लिंक कोई भी Affiliate लिंक नहीं है। नाही हमने Flipkart या Realme के साथ यह लिखा है।

टेक्नोलॉजी से जुड़ी और भी खबरों के लिए click Here

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments