Saturday, September 21, 2024
HomeTechnologyRoyal Enfield Guerrilla 450 भारत में हुआ लांच : Price and other...

Royal Enfield Guerrilla 450 भारत में हुआ लांच : Price and other amazing specifications

Bike lovers के लिए काफी लम्बे समय इंतज़ार के बाद आखिरकार Royal Enfield Guerrilla 450 हुआ भारत में 2.39 (Ex-showroom) पर लांच। Royal Enfield ने काफी धांसू डिज़ाइन के साथ इसे लांच किया है। आइये बारीकी से समझते हैं इसके हर पार्ट को और देखने किस कोशिश करते की इसमें रॉयल एनफील्ड ने क्या अलग और ख़ास दिया है जोकि इसे रॉयल एनफील्ड की दूसरी बाइकों से अलग बनती है।

कैसा है Royal Enfield Guerrilla 450 का डिज़ाइन :

सबसे पहले Lights की बात करें तो Royal Enfield Guerrilla 450 में आपको फुल LED headlamp मिलता है, साथ ही इसके indicators भी LED ही हैं। कंपनी ने taillamp indicators के अंदर ही इंटेग्रटे कर दिए हैं। Indicators में लगने पर आपको एक अच्छा नुकसान हो सकता है। फ्रंट की बाद करें तोह आपको Telescopic fork suspension मिलती है , upside down suspension नहीं। इसमें आपको 17 इंच के Alloy wheel दिए गए हैं। CEAT के Grip XL टायर्स दिए गए हैं। wheel काफी स्पोर्टी लुक में दिख रहीं हैं।

Instrument Cluster पूरी गोल है और डिजिटल है, जिसमे आपको TFT स्क्रीन मिलती है। बाइक स्टार्ट करते ही आपको Guerrilla लिखा नज़र आएगा। RPM Guage , Gear Shift Indicator , Speed सबकुछ आपको इसमें मिलता है।

intrumental cluster royal enfield guerrilla 450
img/royal-enfield

पूरी बाइक की बॉडी डिज़ाइन की बात करें तोह यह आधी Himalayan 450 और आधी Hunter लगती है। Seats वैगेरह चेंजएबल आप अपनी बॉडी हाइट के हिसाब से सीट्स ले सकते हो। आम तौर पर देखा जाये तो Seat हाइट लोअर है लगभग 780MM .

Royal Enfield Guerrilla 450 Engine and Power :

Royal enfield ने बाइक में 452cc liquid cooled sherpa Engine का इस्तेमाल किया है। इसकी टोटल fuel capacity 11L है जोकि कहीं न कहीं कम है। Royal Enfield Guerrilla 450 का इंजन 39.4bhp का power generate करता है और 40Nm Torque . इसी इंजन का इस्तेमाल Himalayan में भी हुआ था , लोगो ने इसे काफी पसंद किया था।

Royal Enfield Guerrilla 450 Variants and it’s Price:

फिलहाल यह बाइक कुल तीन variants में मौजूद है

  • ANALOGUE : Rs 2.39Lakhs
  • DASH : Rs 2.49Lakhs
  • FLASH : Rs 2.54Lakhs(all prices are ex showroom prices)

Royal Enfield Guerrilla किन रंगो में मौजूद :

अभी Guerrilla 450 कुल 5 रंगों में मौजूद है। Brava Blue  , Ribbon Yellow , Playa Black , Gold Dip और Smoke silver . एहि हैं वो 5 रंग।Colors of royal enfield guerrilla 450

आप इन रंगो में अपनी बाइक को 3D में देख सकते हैं या फिर 360 डिग्री में देख सकते हैं, ROYAL ENFIELD के आधिकारिक वेबसाइट पर। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए CLICK HERE

हिमालयन से इसकी पूरी तुलना किस ब्लॉग में करेंगे, यदि आप चाहते हैं तोह हमे हमारे ट्विटर अकाउंट पर बताये और फॉलो करें।

 

टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबरों के लिए पढ़िए TECH BLOG

YADI AAP UPSC KI TAYYARI KAR RHE HAIN TOH PDHIYE HMARA CURRENT AFFAIRS 

क्या आपका टूथपेस्ट सचमुच किफायती है कर रहा नुकसान , जानिए कौनसे हैं देश के सबसे अच्छे 5 टूथपेस्ट :

यहाँ पढ़ें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments